Testimonials
this is why we do, what we do
डॉ लक्ष्मी कान्त त्रिपाठी हमारे टाईम्स ग्रुप के परामर्शदाता हैं| उनमें व्यक्ति को परखने एवं उसे सही दिशा में अग्रसर करने की अदभुत क्षमता है |
Indu Jain
Former Chairperson Times Group
डॉ त्रिपाठी जी को हाथ दिखाना एक सुखद अनुभव है | मैं जब भी दुविधाग्रस्त होता हूँ तो उनसे परामर्श अवश्य लेता हूँ |
Rajiv Shukla
Former Minister GOI, Vice President BCCI
बात चाहे मंत्रिपद पाने की हो , चुनाव जीतने की या फिर दैनिक जीवन में आनेवाली चुनौतियों की हो, डॉ लक्ष्मीकान्त त्रिपाठी जी की भविष्यवाणियाँ मेरे लिये मील का पत्थर सिद्ध होती है, जब से उनसे परामर्श लेना शुरू किया है पीछे मुड़कर नहीं देखा है, उनके आशीर्वाद से आज मुकाम पर हूँ |
Vivek Kumar Singh
Vivek Kumar Singh
सन २००२ मे जब मै पहली बार डॉ त्रिपाठी जी से मिला हो उन्होंने मेरा हाथ देखकर बताया की सन २०१० तक आप एक अध्यात्मिक आन्दोलन शुरू करेंगे | आज उनकी भविष्यवाणी साईं डिवाइन के रूप मे साकार हुई है | डॉ त्रिपाठी आध्यात्मिक शक्तियों से सम्पन्न व्यक्तित्व हैं | उनके उज्जवल भविष्य के लिये मेरे ह्रदय से शुभकामनाएँ हैं |
Swami Ram Kripal Ji
MD Sci Divine
फिरोजाबाद लोकसभा चुनाव से पूर्व डॉ त्रिपाठी जी से मेरी मुलाकात हुई, और जिस स्पष्टता एवं आत्मविश्वास से उन्होंने मुझे प्रेरित किया और समय-समय पर मार्गदर्शन दिया, मैं उनका आभारी हूँ। उन्होंने मेरा हाथ देखकर चुनाव में मेरी विजय की स्पष्ट भविष्यवाणी कर दी थी |
Raj Babbar
Cine star
डॉ लक्ष्मी कान्त त्रिपाठी हस्तरेखा विज्ञान के प्रकांड पंडित हैं | इनके द्वारा की गयी सभी भविष्यवाणियाँ मेरे जीवन मे सत्य सिद्ध हुई हैं |
Uma Bharti
Former Union Minister, Govt of India
मेरा त्रिपाठी जी मे बहुत विश्वास है | उनके परामर्श व मार्गदर्शन से मुझे बहुत सहायता मिलती है | जीवन के हर नए मोड़ पर उनका मार्गदर्शन मेरा मार्ग प्रशस्त करता है |
Brij Mohan Sharma
Former GM, IDBI Bank
डॉ त्रिपाठी जी १० वर्षों से मेरे पुरे परिवार के मार्गदर्शक हैं | मुझे उन्होंने विपरीत परिस्थितियों मे भी धैर्य एव मार्गदर्शन दिया| उन्होंने अनेक बार मेरे ट्रान्सफर, प्रोमोशन एवं बच्चों के विवाह की सफल भविष्यवाणी की|
Shri Kripal Singh
Ex. Advisor Energy to Chief Minister Uttar Pradesh, Uttrakhand & Ex. Managing Director DVVNL
जीवन में ऊंचाईयां हासिल करने के बाद नीचे गिरने का भय बहुत बढ जाता है, ऐसे में कर्म तो किया जाता है लेकिन फल अनुकूल मिलेगा या नहीं इसके बारे में मन दुविधाग्रस्त हो जाता है | ऐसे में आवश्यकता होती है एक सक्षम गुरु एवं योग्य मार्गदर्शक की जो हमारे आत्मविश्वास को डगमगाने से रोके | डॉ एल के त्रिपाठी जी के सरल एवं स्पष्ट मार्गदर्शन से मुझे हमेशा आत्मबल मिलता है | मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ|
IJ Kapoor
Former NTPC DIRECTOR
मेरे परिवार में कोई ज्योतिष मे विश्वास नहीं करता था | पर मै जब से उनसे मिला हूँ तब से मुझमे और मेरे परिवार मे ख़ुशी और कार्य में प्रगति हुई है |उनके उपाय सरल और सटीक होते हैं | मै डॉ त्रिपाठी और हस्तरेखा विज्ञान से बहुत प्रभावित हूँ |
Divesh Nath
CEO Massco Media Noida
पंडित जी,(डॉ. लक्ष्मीकान्त त्रिपाठी) से मै बहुत प्रभावित हूँ पहली मुलाक़ात में ही एहसास हो गया था, की ज्ञानी हैं,गंभीर हैं, स्थितप्रज्ञ हैं,मुझे उनसे बेहद लगाव है क्योकि जिन गुणों में मेरी आस्था है वे सब मैं इन मे पाता हूँ।
प्रो. दिनेश सिंह
पूर्व कुलपति, दिल्ली विश्वविद्यालय
डॉ लक्ष्मीकान्त त्रिपाठी जैसा निर्मल चरित्र का मनुष्य आज के ज़माने में कठिनाई से मिलता है,उनका जन्म मेरे ही गावँ में हुआ, उनके परामर्श का पूरा लाभ मुझे मेरे पारिवारिक एवं प्रशासनिक जीवन में प्राप्त हुआ है। मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
Dr. Moolchand Yadav
Former IAS
जब से मैंने डॉ. एल.के. त्रिपाठी जी से परामर्श लेना शुरू किया है, मेरे जीवन मे स्वास्थ्य, समृद्धि एवं मन की शान्ति बढ़ी है | उनके अन्दर हस्तरेखाओं के अलावा अतेन्द्रिय ज्ञान की शक्ति का भी मैंने अनुभव किया है |
Kishore Deshpande
CEO Universal Software
हमारे परिवार में कई व्यापार हैं हमारे सदगुरु डॉ त्रिपाठी जी का आशीर्वाद अवं मार्गदर्शन हमारी तीन पीढियों के साथ है कई बार तो समस्याएं उनको बताने मात्र से हल हो जाती हैं उनके उपाय बहुल सरल सुलभ अवं सहज होते हैं।
Rashmi Rajesh
Delhi
मैं ज्योतिष मे बहुत विश्वास करता हूँ और उतना ही विश्वास कर्म मे भी करता हूँ | मैं बहुत बड़े बड़े ज्योतिषियों के पास भी गया हूँ जहाँ से मैंने सभ्य रहना और अच्छे कर्म करके अच्छा फल पाना सिखा है | डॉ त्रिपाठी के पास एक साल पहले आया था और इतना विस्तार से मैंने जीवन को कभी नहीं जाना था जितना डॉ साहिब से जाना |
Manindar Singh
Former Indian Cricketer
उनकी पुस्तक "काया के दामन में" से उद्दृत , मेरे एक मेहरबान दोस्त उस दिन पास बैठे हुए थे | डॉ. त्रिपाठी ने जब उनका हाथ देखा तो कहने लगे-इस समय आपकी पत्नी की सेहत कुछ अच्छी नहीं रहती होगी...जवाब में मेरे मित्र ने कहा-मेरी पत्नी बहुत अच्छी है | पर अब कुछ सालों से उनकी सेहत ठीक नहीं...फिर डॉ.त्रिपाठी ने कहा-एक करीबी भविष्य में होने वाली घटना की बात भी आपको बता दूँ कि जल्द ही आप के घर में चोरी होगी | मैं भी चुप रह गई, और वह मेरे मित्र भी हैरान से डॉ. त्रिपाठी कि ओर देखने लगे | बात यह थी कि अभी कुछ ही दिन हुए उनके घर से उनकी अलमारी में जितना भी सोना था वह चोरी हो गया था | लगा-अगर यह बात बताई जा सकती है तो सचमुच बहुत कुछ बताया जा सकता है... कुदरत का पता नहीं कौन-कौन से रहस्य किन-किन रास्तों में बिखरे पड़े हुए हैं... और यह हस्तरेखा का इल्म इस तरह है, जैसे कुदरत ने सब कुछ लिखकर आपके हाथ में पकड़ा दिया हो |
Amrita Preetam
Writer & Poet